हम्म्म सुनो ना,...................................।
आज हम कहीं दूर चलते है।
जहां हम दोनो के सिवा कोई न हो,
हम इन जहान से कहीं दूर चलते है।
मैंने सब-कुछ खो कर तुम्हे पा तो लिया,
अब प्यार की डगर पर कहीं दूर चलते हैं ।
मैं खुदा से अब कुछ नही चाहता,
तुम मुझे यूंही उम्र भर चाहो...
इसी चाह के लिए, आज हम कहीं दूर चलते है।
तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना,
आकर यूंही रुक जाना , मेरी खुस नसीबी है ..
मेरी नसीबी को बनाए रखने के लिए,
चलो आज हम बहुत दूर चलते हैं।
मुझे इश्क से डर नही लगता है,
डर तो मुझे इश्क की रंजिसो से लगता है ।
इन्हीं रंजिसो को मिटाने के लिए ,
चलो आज हम बहुत दूर चलते हैं।
परवाह है तो सिर्फ तुम्हारी,
ख्याहिस है तो सिर्फ तुम्हारी,
इसी ख्वाहिश को बरक़रार रखने के लिए
हम इस आसमां से भी बहुत दूर चलते हैं।
चलो आज हम कहीं दूर चलते है।
@deepu bhatt
..
©Deepu bhatt
#Youme #kittu giftu