जनक की मंशा पर गौर करने से यह प्रतीत होता है कि उनको किसी शांतिदूत की जरूरत थी वरना शिव का धनुष इतना वजनी तो नहीं था कि सरकार की योजनाओं से उठाना पाते क्योंकि कथाओं में यह प्रसंग भी आता है कि उस दिन उसको सीता जी खेल-खेल में उठा लेती थी जब सीता जी नारी होकर धनुष उठा सकती है तो योद्धा गण उसे क्यों नहीं उठा पाए इसलिए यही स्पष्ट होता है कि धनुष तो हल्का था लेकिन उस को भंग करने की तकनीक कठिन थी उस तकनीक का ज्ञान ना होने के कारण ही धनुष को कोई राजा नहीं बन कर सके ऐसी स्थिति में यह निष्कर्ष निकलता है कि मिताली नरेश को बाहुबली नहीं बल्कि शांत भाव की किसी विशिष्ट व्यक्तित्व की जरूरत
©Ek villain
#rain जीवन मैं शांति का होना बहुत जरूरी है