क्यों वो कभी कमज़ोर नही बन सकता
क्यों वो कभी खुलके हालत नहीं सुना सकता
क्यों वो मदद की चीखें लगा नहीं सकता
वो रो सकता है क्यों कोई उसे सीखा नहीं सकता
जज़्बात तो उसमें भी होते हैं
कभी खराब हालत उसके भी होते हैं
फिर मर्द क्यों रोए नहीं
जब आसूं उसमें भी होते हैं
©Rooh Writes
मर्द क्यों रोए नहीं
#Nojotochallenge #mard