White जिंदा रहकर भी कौन जिंदा है,
रोग इश्के का साथ लेते हैं,
जिनके घर आईने हो यादों के,
लोग मरके भी याद देते हैं।
वो भला और हैं जो कहते हैं
हमको तन्हाई न मिली है कभी,
झूठ कहता है इस ज़माने में
बात हस हस के टाल देते हैं।
©Senty - Poet
#Dosti #इश्क #pyaar #तन्हाई #poem