नीचे ज़मीन है और ऊपर आसमां है,
आज जिनका जन्मदिन है, वो भी एक "मां" ❤️🧿 हैं,
ईश्वर उनका दामन खुशियों से भर दे,
आज भी और उनका भविष्य भी खुशहाल कर दे,
ज़िंदगी में इनके बिना हर राह सुनसान होती है,
"मां" की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है,
सभी मानते हैं कि ये घर की जान होती हैं,
मां ही है जो हर परेशानी में समाधान होती हैं,
ऊपर वाले का दिया हुआ तोहफा होती है मां,
हर संतान के लिए फरिश्ता होती है मां,
कभी फिक्र करती है, कभी प्यार बरसाती है,
कभी सिखाती है, तो कभी कुछ समझाती है,
ख़ामोशी के पीछे का हर दर्द वो पहचान लेती हैं,
ना जाने कैसे, कुछ कहे बिना वो सब कुछ जान लेती हैं,
मां के पैरों में ही वो जन्नत होती है,
जहां पूरी हर मन्नत होती है,
ख्याल रहता है मां को, चाहे उनकी संतान कितनी दूर रहती हो,
सब समझ जाती हैं वो, चाहे ज़ुबान से वो कुछ ना कहती हों,
"शशि" जैसी हैं उनकी सुंदरता,
श्वेत किरणों सा जिनका प्रकाश,
जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं
दे रहे हैं मिलके,
ये धरा, ये पर्वत, ये झरने और ये आकाश..!!
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मां..!!! ❤️🎂
©ख्वाहिश _writes
#मां #Happy 🎂❤️ #blessings #kvnv