अंजाम दिल की बातों का, अब समझ आया है। जब कोई दिल क | हिंदी Shayari Vid

"अंजाम दिल की बातों का, अब समझ आया है। जब कोई दिल के , इतने करीब आया है। पागल है दिल तो यह, सुनता नहीं था, जब जब बहका ये, धोखा ही खाया है। गुजरे है तूफ़ा कई, छाई रज किस्मत में, उड़ती है धूल; जब भी, प्यार से सहलाया है। दर्द और दिल का ये, रिश्ता अजीब है। टूटा दिल, दर्द! कभी याद ने रुलाया है। कभी पास साहिल के, कभी मझधार में, किस्मत ने हमें, कई बार आजमाया है जागा विश्वास अब, खुशियों की दस्तक है उम्मीद के चिरागों ने, दिल जगमगाया है। ©Kalpana Tomar "

अंजाम दिल की बातों का, अब समझ आया है। जब कोई दिल के , इतने करीब आया है। पागल है दिल तो यह, सुनता नहीं था, जब जब बहका ये, धोखा ही खाया है। गुजरे है तूफ़ा कई, छाई रज किस्मत में, उड़ती है धूल; जब भी, प्यार से सहलाया है। दर्द और दिल का ये, रिश्ता अजीब है। टूटा दिल, दर्द! कभी याद ने रुलाया है। कभी पास साहिल के, कभी मझधार में, किस्मत ने हमें, कई बार आजमाया है जागा विश्वास अब, खुशियों की दस्तक है उम्मीद के चिरागों ने, दिल जगमगाया है। ©Kalpana Tomar

#अंजाम_दिल_का
#nojohindi
#NonotoShayari
#nojatolove
#nojolife
#nojatoquotes

People who shared love close

More like this

Trending Topic