उसके चेहरे पर ख़ुशी थी
पर दिल उसका उदास था
शायद उसको भी किसी का इंतज़ार था
दिल तोड़ कर चला गया उसका
जिसपर उसको अपनी जान से ज़्यादा विश्वास था
वोह भी प्यार करती थी किसी से
उसके मन में भी मोहब्बत का एहसास था
अब जीना था सारी उम्र उसको अपनी हिम्मत से
उसका हुनर ही उसका सबसे बड़ा साहस था
वोह मुस्कराती हैं आज भी खुद को आईने में देख कर
याद आती हैँ उसकी जो ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा ख़ास था
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
🩷🩷 दिल बेईमान 🩷🩷
🩷🩷 दिल पहचान 🩷🩷
मेरा दिल आज भी उनकी यादों में मुस्कराता हैं ।।
जो मुझको दिल और जान से चाहता हैं ।।
आती हैं खुशबू उनकी बहकती हुई फ़िज़ाओं में