White आज जिंदा हूँ कल गुजर जाऊंगा
कौन जानता हैं
मैं कब आप सबसे बिछड़ जाऊंगा
नाराज़ ना हो जाना
मेरी शरारतों से दोस्तों
यहीं वो पल हैं कुछ मेरे जीवन के
ज्यों कल आपको सबको याद आएंगे
तब खुद पे जरूर गुस्सा आएगा तुम सबको
लेकीन
अफ़सोस तब मेरी साँसो के तराणे
कब के खत्म हो चुके होगे
शब्दभेदी किशोर
©शब्दवेडा किशोर
#जीवन_एक_संघर्ष_है