Unsplash कई साल हैं जो बीत गए,
तू पहला नहीं जो बिछड़ रहा है।
तेरे रहते कुछ रोशनाइयां भी तो मिली थीं,
कैसे कह दूं कि,
तूने सिर्फ़ तिमिर ही दिया है।
अलविदा! ए वर्ष तुझे भी,
क्योंकि कुछ देर बाद तू हमसे बिछड़ रहा है।
©Deepa Ruwali
#Book #alvida #SAD #Poetry