White अपने हालात के धागों से बुनी है मैंने
आज एक ताज़ा ग़ज़ल और कही है मैंने
छोटे लोगों को बड़ा कहना पड़ा है अक्सर
एक तकलीफ़ कई बार सही है मैंने
मैं तो जैसा भी हूं सब लोग मुझे जानते हैं
तेरे बारे में भी एक बात सुनी है मैंने
किस ज़रूरत को दबाऊं किसे पूरा कर लूं
अपनी तनख़्वाह कई बार गिनी है मैंने
©Tarique Usmani
#good_night