White सबसे प्यारी हो तुम
सबसे न्यारी हो तुम
मेरी पहचान हो तुम
मेरा नाम हो तुम
मेरा गीत हो तुम
मेरा अनुराग हो तुम
मेरा प्यार हो तुम
मेरा साथ हो तुम
मेरा अस्तित्व हो तुम
मेरा अभिमान हो तुम
मेरा कर्म हो तुम
मेरा अर्थ हो तुम
सुनो, मेरी भाषा हो तुम
प्यारी हिंदी हो तुम ।
©Writer Ravi
#hindi_diwas