Red sands and spectacular sandstone rock formations अगर वो पूछ ले हमसे तुम्हें किस बात का गम है,
उन्हें बताएंगे फिर हम हमारी आँख क्यूं नम हैं ।
मेरे दिल की हैं वो हसरत उसे पाना मेरा मकसद
उसी की याद में रोते,
हम पूरी रात ना सोते, उसे कैसे बताऊं उसके बिना मेरा
किरदार अधूरा हैं
मेरी हर साँस में वो हैं मेरी हर बात में वो हैं मुझे बस छोड़ ना जाये अभी मेरा हर काम अधूरा हैं
माना कि थोड़ा सा है उसमें गुस्सा ज्यादा मुझे तडफा
भी देती हैं,
कई कई दिनों तक बात ना करके वो शायद मोहब्बत
आजमा भी लेती हैं
वो थोड़ी सी हैं नादान अभी मैं उसको छोड़ कैसे जाऊँ
वो मेरे दिल का टुकड़ा हैं उसके बिना मैं खुद ना रह पाऊँ
वो मेरी जान भी मांगे तो मैं उसको दे दूंगा,
उसकी खुशी के लिए मैं ये दर्द भी सह लूँगा
कहीं मुझसे वो रूठ ना जाये,
कहीं फिर से मेरा दिल टूट ना जाये,
मुझे इस बात का डर है हाँ मुझे इस बात का ग़म हैं........
©Anuj gurjar101
#Sands