a-b-c-d की महफ़िल है
अ-आ-इ भी आये हैं
रंग-बिरंगी ओढ़ चुनरिया
नम्बर संग इतराये हैं.
GK Moral Computers सब
देख रहे हैं मेरी ओर
देखो-देखो SSt भी
पीछे-पीछे लाये हैं.
Drawing-Craft से भरपाई की
क्या तरकीब निकाली है!
पूछेंगे "Exam में उनके
कितने नम्बर पाये हैं?"
सरकारी एक Pledge रटवा के
इतनी सारी उम्मीदें?
बचपन अपना सीमित करके
खरे उतरने आये हैं.
©Naveen Mahajan
#seemit_bachpan