White ज्यादा दिन नहीं बीते होंगे
आए थे तुम सभी हमारे पास
हमने जी जान तक लगाया था
जब आयी थी देश पर बात
अभी कुछ ही समय तो बीते हैं
Corona को गये हुये
भूल गये क्या तुम सब
हमने ही तो बचायी थी कितनी जान
आज जब बात हमपर आयी है
तो क्यों हैं खामोश सभी
जो गयी हमारी दोस्त थी,किसी की बेटी थी
भूल गये क्या कुछ साल पहले
तुम पर भी कुछ ऐसी ही बीती थी
तब हमने परवाह किये बिना
तुम सबको मौत से बचाया था
भूल गये क्या जब तुम्हारा बेटा
हमारे अस्पताल को आया था
एक बात बताना तुम मुझे
अब क्यूं हो सब खामोश पड़े
ऐसा ना हो आये एक दिन
और हम भी रहे चुपचाप पड़े
जो फिर बीतेगी तुम पर
त्राहि त्राहि मच जाएगी
गर उतार दिया हमने ये सफेद कोट
दुनिया इक पल में श्मशान बन जाएगी
इक पल में श्मशान बन जाएगी.......
-कृष्णामरेश
©Amresh Krishna
#JusticeForMoumita