कान्हा आपकी खुशियों से भर दे झोली
आपको मेरी तरफ से हैप्पी होली
ये होली का त्यौहार आपके जीवन में खुसियाँ भर जाये
हमारी यादें आपके दिल में जगह कर जायें
जैसे जली थी होलिका। आग में,
आपके दुःख, दर्द,परेसनियाँ भी भी होली में जल जाये
गर दुखाया हो आपका दिल तो माफ कर देना
बनी है जो आपके दिल पर हमारी गलत छवि उसे साफ कर देना
भूल कर हमारी गलतियां, हमें गले लगा लेना
हम तो होंगे नहीं इसलिये अपने गालो पर खुद ही गुलाल लगा लेना
©hiteshprajapati1015
#Colors