#SadStorytelling चूम कर माथा बेटी का बस यूंही सीने से लगाया था
पास आकर लाडो ने जब नन्हे हाथों से पिता को जगाया था
जब नन्ही उंगलियों ने पिता के हाथो को स्पर्श किया
भर आई वो आंखे जब पिता के मन को हर्ष दिया
सुन कर किलकारी जब बिटिया की पिता ने आहे भरी
मां की कोख से जन्म लिया है लाडो ने तो बांहे हुई हरी भरी
पिता की आंखों में खुशियों के आंसू जब इस कदर आने लगे