चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए,
थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए,
जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए, जिस बात मे आए जीकर तेरा तो उसी बात से प्यार हो जाए,
जो पुकारे तू प्यार से नाम मेरा तो अपने ही नाम से प्यार हो जाए,
होता है इतना खूबसूरत ये प्यार अगर तो खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए.
©Rihan khan
#chocolateday @mona khan गीत बस एक ख़्याल @Sethi Ji @Puja Udeshi @Anshu writer