मैं उससे
प्यार का उम्मीद कर रहा हूं
जो सात फेरे का भी
नहीं करती सम्मान
मैं कितना पागल हूं
जो उन्हें बता रहा हूं
अपनी जान !!
कान खोलकर सुन ले
तूं लड़की है आक्सीजन नहीं
जो मैं मर जाउंगा
सुधर जा
बर्ना नहीं तो मैं
तुमसे दुर चला जाउंगा!!
©AD Kiran
#सुधरजा...