White मान क्यों नहीं लेते?
कि मैं जिन्दा हूंँ!
देखो ना ...
मेरी हथेलियाँ गर्म है
सांसें भी चल रही हैं
बस....
ये होंठ ही तो
मौन हुए हैं
और इन ऑंखों ने
सपनों का अर्घ देकर
उम्र भर की प्यास चुन ली है
और मैं खुद को
भूल चुकीं हूँ...
बस...
बाकी तो सब ठीक है
तो तुम!
मान क्यों नहीं लेते?
कि मैं जिन्दा हूँ...
रियंका आलोक मदेशिया
©Riyanka Alok Madeshiya
#sad_dp