White रिश्ता अगर दिल से निभाया जाए ,
बातें नाप तौल के नहीं बेधड़क बोला जाए ,
गलती हो ग़र कुछ बात बुरी लग जाए बातें मेरी
तो बड़ी बहन की जैसे समझाया जाए एक दूसरे को ,
हैसियत तो नहीं कुछ दे पाऊं शिवाय
इज्जत और प्यार के फिर भी ऐसे ही प्यार रहे
हम दोनों के बीच तो
नन्द भाभी का भी रिश्ता सहेली जैसे बन जाए .... !!
©Vidya Jha
#flowers #Quotes #poetry