"हजारो जीत से एक
हार ज्यादा मायने रखती है...
जब हारते है
तब हमे जमिन पर
कडे होने का एहसास होता है..
'और हर बार हारने वाले
को जमिन से ज्यादा लगाव
होता है...
और एक जीत अगर मिल जाए
तो कही गुणा खूशियों को जनम
दे जाता है...
हारना और जितना
एक जैसे ही है..
हारना सबक शिकाता है
और जीत मेहनत का परचम
लेहराता है..
©ganesh suryavanshi
#AWritersStory