हमें लगता हैं हम गलत दुनिया में आ गये हैं हमें इं | हिंदी विचार

"हमें लगता हैं हम गलत दुनिया में आ गये हैं हमें इंसान नहीं alien होना चाहिए था जिससे ना तो हमें किसी की छोटी -छोटी बातों पर बुरा लगता, ना छोटी- छोटी बातों पर रोते और ना ही इतने गुस्सा करने वाले, चिड़चिड़े होते, इस मतलबी दुनिया से दूर होते , जहाँ इंसान को इंसान की फ़िक्र नहीं इंसानियत नहीं, जलन, लड़ाई - झगड़ा , नफरत को ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। 10/4/24 ⏰3:15 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui"

 हमें लगता हैं हम गलत दुनिया में आ गये हैं 
हमें इंसान नहीं alien होना चाहिए था
जिससे ना तो हमें किसी की छोटी -छोटी बातों पर
बुरा लगता, ना छोटी- छोटी बातों पर रोते
और ना ही इतने गुस्सा करने वाले, चिड़चिड़े होते, 
इस मतलबी दुनिया से दूर होते , 
जहाँ इंसान को इंसान की फ़िक्र नहीं
इंसानियत नहीं, 
जलन, लड़ाई - झगड़ा , नफरत को 
ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। 
10/4/24
⏰3:15 p. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

हमें लगता हैं हम गलत दुनिया में आ गये हैं हमें इंसान नहीं alien होना चाहिए था जिससे ना तो हमें किसी की छोटी -छोटी बातों पर बुरा लगता, ना छोटी- छोटी बातों पर रोते और ना ही इतने गुस्सा करने वाले, चिड़चिड़े होते, इस मतलबी दुनिया से दूर होते , जहाँ इंसान को इंसान की फ़िक्र नहीं इंसानियत नहीं, जलन, लड़ाई - झगड़ा , नफरत को ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। 10/4/24 ⏰3:15 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#worldpostday #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts

People who shared love close

More like this

Trending Topic