हमें उपहार में ईश्वर ने दिया जब तुमको
कैसे बतलाऊँ खुशी कितनी मिली है हमको
तेरे किलकारी से गूंजा है मेरा घर आँगन
तेरी शैतानियों ने मोह लिया है मन को
भरी है गोद खिलाखिलाके तुँ बैठी उसमें
कभी भूलूंगा नहीं तेरे प्यारे बचपन को
मेरा ईश्वर से प्रार्थना है तुम्हें खुश रखे
सारी ऊँचाइयाँ दे आज तेरे जीवन को
(जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं निधि)
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#pappy birthdey nidhi