हमें उपहार में ईश्वर ने दिया जब तुमको कैसे बतलाऊँ | हिंदी कविता

"हमें उपहार में ईश्वर ने दिया जब तुमको कैसे बतलाऊँ खुशी कितनी मिली है हमको तेरे किलकारी से गूंजा है मेरा घर आँगन तेरी शैतानियों ने मोह लिया है मन को भरी है गोद खिलाखिलाके तुँ बैठी उसमें कभी भूलूंगा नहीं तेरे प्यारे बचपन को मेरा ईश्वर से प्रार्थना है तुम्हें खुश रखे सारी ऊँचाइयाँ दे आज तेरे जीवन को (जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं निधि) ©Sunil Kumar Maurya Bekhud"

 हमें उपहार में ईश्वर ने दिया जब तुमको
कैसे बतलाऊँ खुशी कितनी मिली है हमको
तेरे किलकारी से गूंजा है मेरा घर आँगन
तेरी शैतानियों ने मोह लिया है मन को
भरी है गोद खिलाखिलाके तुँ बैठी उसमें
कभी भूलूंगा नहीं तेरे प्यारे बचपन को
मेरा ईश्वर से प्रार्थना है तुम्हें खुश रखे
सारी ऊँचाइयाँ दे आज तेरे जीवन को

(जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं निधि)

©Sunil Kumar Maurya Bekhud

हमें उपहार में ईश्वर ने दिया जब तुमको कैसे बतलाऊँ खुशी कितनी मिली है हमको तेरे किलकारी से गूंजा है मेरा घर आँगन तेरी शैतानियों ने मोह लिया है मन को भरी है गोद खिलाखिलाके तुँ बैठी उसमें कभी भूलूंगा नहीं तेरे प्यारे बचपन को मेरा ईश्वर से प्रार्थना है तुम्हें खुश रखे सारी ऊँचाइयाँ दे आज तेरे जीवन को (जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं निधि) ©Sunil Kumar Maurya Bekhud

#pappy birthdey nidhi

People who shared love close

More like this

Trending Topic