White ज़रूरी हो जाता है कभी-कभी ....
किसी की ख़ुशियों के रास्ते की रुकावट बनने से ख़ुद को रोक लेना,
किसी की ज़िंदगी से ख़ुद को दूर कर लेना ,
हर बार ज़रूरी नहीं कि दूसरों को आज़माया जाए लेकिन
ज़रूरी होता है कभी-कभी ख़ुद के ही यक़ीन को आज़मा लेना।
जो हालात हर वक़्त बेचैन रखते हैं ख़ुद के साथ-साथ दूसरों को भी,
फ़िर ज़रूरी होता है उन हालात का कोई हल निकाल लेना ।
और वैसे भी ....
जिन के लिए हम ज़रूरी होते हैं और
जिन लोगों का साथ हमारी क़िस्मत में लिखा हुआ होता है
वो लोग फ़िर से कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं
क़िस्मत फ़िर से ले आती है उन लोगों को हमारे सामने
फ़िर उनसे मिलने के ज़रिए बन ही जाते हैं,
नए दरवाज़े खुल ही जाते हैं।
और ऐसा कुछ भी नहीं होता अगर ,
तो फ़िर कुछ क़िस्से अधूरे रह कर ही ख़त्म हो जाते हैं ।
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#qismat
#...................
#nojotohindi
#Quotes
#31dec