White चारों तरफ शोर अपना वाला चोर है
अमीरों को देता है गरीबों को लुटता है
ना पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा
आम लोगों के लिए तेल का दाम बढ़ गया
खोजती है निगाहें उस आदमी को आज भी
जिसने कहा था जब चाहो चौराहे पर बुला लेना
कितनी बेशर्मी से झूठ बोलते है आज भी
मुलाकात हो जाए तो सच पता चल जाए
अभी ना जाने क्या क्या देखने को मिलेंगे
हिन्दू मुस्लिम के अलावा देखने को और क्या मिलेंगे
डर हमेशा बना रहता है दिल में वतन को लेकर
आरिफ ना जाने क्यूं जीना मुश्किल अब लगता है
©Mohammad Arif (WordsOfArif)
#Sad_Status Extraterrestrial life शायरी attitude शायरी हिंदी Aaj Ka Panchang