White हर शाम यही सोचती हूं,
कि वह बात भूल जाऊं ,
पर हर रात वह बात मुझे याद दिलाती है,
फिर मेरे आंखों में आकर समा जाती है,
सुबह होते फिर ना जाने किधर खो जाती है,
हर शाम फिर सुबह से मेरी फिर यही गम हो जाती हैं
मेरे दिल को सताती है
मेरे दिल को जलाती है ।
©sweta kumari swati
#good_night #sed