पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको महसूस | हिंदी मोटिवेशनल

"पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको महसूस होता है की आप पूरी उम्र जिस इंसान पर कभी भरोसा नहीं कर सकें हमेशा उसे दोषी ठहराते रहे और एक दिन आपको अचानक पता चलता है । की वो कभी गलत था ही नही । सारा कसूर आपका ही था । जो आपने उसे कभी समझा ही नही उससे भी बड़ी दुख की बात तब ये होती हैं कि वो इंसान अब आपकी जिंदगी में नही है । आप सोच सकते है कि आपको कितनी तकलीफ होगी। और आप खुद को इस चीज के लिए कभी भी माफ नहीं कर पाते । और ये बात आपको आपके मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ेगी । कितना अजीब है ना इसलिए आज इसी वक्त अपनी EGO को त्याग कर उस इंसान से माफी मांग लें । ©Vs Nagerkoti"

 पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको 
महसूस होता है की आप पूरी उम्र जिस इंसान पर 
कभी भरोसा नहीं कर सकें हमेशा उसे दोषी 
ठहराते रहे और एक दिन आपको अचानक पता 
चलता है । की वो कभी गलत था ही नही । सारा 
कसूर आपका ही था । जो आपने उसे कभी समझा 
ही नही उससे भी बड़ी दुख की बात तब ये होती हैं 
कि वो इंसान अब आपकी जिंदगी में नही है ।
आप सोच सकते है कि आपको कितनी तकलीफ 
होगी। और आप खुद को इस चीज के लिए कभी 
भी माफ नहीं कर पाते । और ये बात आपको
 आपके मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ेगी  ।

कितना अजीब है ना इसलिए आज इसी वक्त अपनी 
 EGO को त्याग कर उस इंसान से माफी मांग लें ।

©Vs Nagerkoti

पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको महसूस होता है की आप पूरी उम्र जिस इंसान पर कभी भरोसा नहीं कर सकें हमेशा उसे दोषी ठहराते रहे और एक दिन आपको अचानक पता चलता है । की वो कभी गलत था ही नही । सारा कसूर आपका ही था । जो आपने उसे कभी समझा ही नही उससे भी बड़ी दुख की बात तब ये होती हैं कि वो इंसान अब आपकी जिंदगी में नही है । आप सोच सकते है कि आपको कितनी तकलीफ होगी। और आप खुद को इस चीज के लिए कभी भी माफ नहीं कर पाते । और ये बात आपको आपके मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ेगी । कितना अजीब है ना इसलिए आज इसी वक्त अपनी EGO को त्याग कर उस इंसान से माफी मांग लें । ©Vs Nagerkoti

#Hair Ego,,, सिर्फ अपने झूठे अहंकार
के लिए किसी से माफी न मांगना महज
एक बेवकूफी है । माफी मांगने का मतलब आप किसी ऋण से मुक्त हो चुके है।
#ego #pride #jwels #why
#Karma #Judgement #pay_back #Relese #Forgiveness

People who shared love close

More like this

Trending Topic