White उठाई है आज बहुत दिन बाद ✍️कलम मैने अपने एहसा | हिंदी विचार

"White उठाई है आज बहुत दिन बाद ✍️कलम मैने अपने एहसास अपने जज्बात अपने पापा तक पहुँचाने के लिए पापा अब में थोड़ी समझदार होने लगी हूँ समझाते थे आप हर कदम हमें खुद ही तय करना होता है हर बार हमारा साथ सब दे ये जरुरी नहीं आपकी इस बात का मतलब अब अच्छे से समझने लगी हूँ पापा अब में थोड़ी समझदार होने लगी हूँ पहले में यह नहीं समझती थी कि दुनिया में लोग मतलबी भी होते है क्युकी माँ- पापा के सिवाए किसी को ज्यादा जानने समझने की कोशिश की ही नही मैने पर अब सब समझ आता है माँ- पापा की तरह इस दुनिया में कोई भी निस्वार्थ प्यार नही करता है सब लोग सिर्फ अपनी हर बात मनवाना चाहते है मैं कैसी हूँ किया सोचती हूँ किया चाहती हूँ इस बात को सुनने की कोशिश तक नहीं करते है पापा आपसे दूर होने के बाद बहुत कुछ समझने लगी हूँ पहले पागल थी पर अब थोड़ी समझदार होने लगी हूँ पिता दिवस की शुभकामना आप मेरी ताकत हो पापा मेरे पापा ©Shweta Sharma#Dora"

 White उठाई है आज बहुत दिन बाद ✍️कलम मैने
अपने एहसास अपने जज्बात अपने पापा तक पहुँचाने के लिए 
पापा अब में थोड़ी समझदार होने लगी हूँ
समझाते थे आप हर कदम हमें खुद ही तय करना होता है  हर बार हमारा साथ सब दे ये जरुरी नहीं आपकी इस बात का मतलब अब अच्छे से समझने लगी हूँ
पापा अब में  थोड़ी समझदार होने लगी हूँ
पहले में यह नहीं समझती थी कि दुनिया में लोग मतलबी भी होते है  क्युकी माँ- पापा के  सिवाए किसी को  ज्यादा जानने समझने की कोशिश की ही नही मैने
पर अब सब समझ आता है माँ- पापा की तरह इस दुनिया में कोई भी निस्वार्थ प्यार नही करता है
सब लोग सिर्फ अपनी हर बात  मनवाना चाहते है मैं कैसी हूँ किया सोचती हूँ किया चाहती  हूँ इस बात को सुनने की कोशिश तक नहीं करते है
पापा आपसे दूर होने के बाद बहुत कुछ समझने लगी हूँ 
पहले पागल थी पर अब थोड़ी समझदार होने लगी हूँ

पिता दिवस की शुभकामना
आप मेरी ताकत हो 
 पापा मेरे पापा

©Shweta Sharma#Dora

White उठाई है आज बहुत दिन बाद ✍️कलम मैने अपने एहसास अपने जज्बात अपने पापा तक पहुँचाने के लिए पापा अब में थोड़ी समझदार होने लगी हूँ समझाते थे आप हर कदम हमें खुद ही तय करना होता है हर बार हमारा साथ सब दे ये जरुरी नहीं आपकी इस बात का मतलब अब अच्छे से समझने लगी हूँ पापा अब में थोड़ी समझदार होने लगी हूँ पहले में यह नहीं समझती थी कि दुनिया में लोग मतलबी भी होते है क्युकी माँ- पापा के सिवाए किसी को ज्यादा जानने समझने की कोशिश की ही नही मैने पर अब सब समझ आता है माँ- पापा की तरह इस दुनिया में कोई भी निस्वार्थ प्यार नही करता है सब लोग सिर्फ अपनी हर बात मनवाना चाहते है मैं कैसी हूँ किया सोचती हूँ किया चाहती हूँ इस बात को सुनने की कोशिश तक नहीं करते है पापा आपसे दूर होने के बाद बहुत कुछ समझने लगी हूँ पहले पागल थी पर अब थोड़ी समझदार होने लगी हूँ पिता दिवस की शुभकामना आप मेरी ताकत हो पापा मेरे पापा ©Shweta Sharma#Dora

#fathers_day #Papa
#papakipari #PapaPrincess
#dora

People who shared love close

More like this

Trending Topic