// सपनों में रख आस्था //
सपनों में रख आस्था कर्म तू किए जा,
कर्म ही तेरा धर्म है वो धर्म तू किए जा,
कमज़ोर न पड़ने देना खुद को कभी,
निस्वार्थ भाव से बस कर्म तू किए जा,
जितने भी चाहें ले ज़िंदगी तेरे इम्तिहान,
हिम्मत से हर इम्तिहान पार तू किए जा,
तकदीर पर नहीं मेहनत पर कर विश्वास,
हार कर न बैठ कभी प्रयास तू किए जा,
हौसले और मेहनत को बनाकर हथियार,
पूर्ण निष्ठा से कर्म की इबादत तू किए जा,
तेरी आंँखों के ख़्वाब हक़ीक़त में बदलेंगे,
राह में आए तूफानों से संघर्ष तू किए जा,
अपने कर्म योग से तुझे लक्ष्य को है पाना,
अंधेरों में भी रोशनी की तलाश तू किए जा,
निश्चित ही सफलता मिलेगी तुझे एक दिन,
समर्पण भाव से कर्म को सलाम तू किए जा,
कर्म के दर्पण में दिखेगा तेरा सफल किरदार,
बस सच्चाई और सामर्थ्य से कर्म तू किए जा।
©Mili Saha
#nojotohindi
#nojotopoetry
#sahamili
#Trending
#Poetry
#Life
#Success @Ashutosh Mishra @Sethi Ji Anil Ray @poonam atrey R K Mishra " सूर्य " @Ranjit Kumar @Sunita Pathania @shashi kala mahto एक अजनबी @Jonee Saini @Aditya kumar prasad अदनासा-