White कुछ अल्फज़ :-
जिंदगी की हयात,
गुरबत सी ख़ुशी,
गम संग गुज़ारे हर शाम!
पूछो ना हाल-ए-दिल सनम,
तेरी चाहत ने किये है कितने सितम!
कुछ आसुओं संग बेहते है,
कुछ दर्द संग धड़कनो से कहते हैं!
इश्क एक तरफ़ा ही सही,
मुकम्बल तो ख्यालों की दुनिया है!
जहां इश्क भी कबूल है,
मेरे जिस्म संग लिपटा मेहबूब है!
©ALFAZ DIL SE
#good_night #DrDanPoem poetry lovers hindi poetry on life sad poetry