मेरे दिल में घुसकर,दिल को तोड़ा है तुमने
देखो न ,किस मोड़ पे हमे,छोड़ा है तुमने
मेरे सफर की ज़ुस्तजू नहीं थी मंज़िल
फिर किस वजह से, चेहरे पे चेहरा
ओढा है तुमने
मेरे दिल मे घुसकर, दिल को तोड़ा है तुमने
💘 💔 🎭
मेरे दिल मे घुसकर, दिल को तोड़ा है तुमनर #MyPoetry #nojoto #पारस #दिल #चेहरे