White धर्म की विजय हुई
अधर्म का हो गया नाश।
रघुपति राम के बाण से
रावण का, रावण की लंका का,
हो गया तहस विनाश।
जय जय जय रघुनाथ तुम्हारी,
भंवरा भी जाए बलिहारी,
एक बार प्रभु फिर चले आओ,
कलयुग में जरूरत है भारी,
चहुं और रावण की भीड़ है,
असुरक्षित है यहां सब नर नारी।
©arvind bhanwra ambala. India
#Dussehra