White मेरे मन में बैठी एक छोटी सी अभिलाषा है,
तेरा एक साथ हो यही जीवन की आशा है।
तुम गंगा यमुना सी पवित्र और चंचल हो तुम,
मेरे पवित्र प्रेम की यही छोटी सी परिभाषा है।
कागज़ पर उतारे हैं अपने सपने चटक स्याही से,
तुझे पढ़े सब मेरे छंदों में मेरे छंदों की यही भाषा है।
©ajaynswami
#hindi_diwas