योग समाधान है,
योग ही निदान है।
व्याधि का काल,
योग विज्ञान है।
जीवन मे सुख जहां
योग का वो स्थान है।
त्रिकोणासन, मार्ज्यासन,
आसन आसान है।
ध्यान से काया निरोग,
ध्यान दिव्य जीवन है।
रोगों का, इलाज योग,
निःशुल्क, निवारण है।
योग समाधान है,
योग ही निदान है।
©Mahesh Kopa
#yogaday