White उस जगह आसमां के भीतर
मै जाउंगा एक दिन कसम से..!
भले हि मेरे अन्दर कबिलियत हो या ना हो
पहुंचने कि वहांपर
पहुंच जाउंगा, एक दिन कसम से..!
ये ठान लिया है मैने
अपने मन मे मान लिया है मैने
हद से ज्यादा उपर
गुजर जाउंगा मै कसम से..!!
©HARSHIT369
#Couple मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स