सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है उसे रौशनी फैला | हिंदी कविता

"सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर एक जगह का नाम रखा गया है सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का मगर वहीं से नज़र आता उगता सूरज मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है निकलना होता है घर से अल सुबह दूर करने आता है वो रोज अंधियारा मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा #राहीma ©Anees Rahi"

 सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है
उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में
इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है
मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर 
एक जगह का नाम रखा गया है 
सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से
पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज  
नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का
मगर वहीं से नज़र आता उगता  सूरज 
मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है 
चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा
देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है
निकलना होता है घर से अल सुबह
दूर करने आता है वो रोज अंधियारा
मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा 
#राहीma

©Anees Rahi

सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर एक जगह का नाम रखा गया है सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का मगर वहीं से नज़र आता उगता सूरज मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है निकलना होता है घर से अल सुबह दूर करने आता है वो रोज अंधियारा मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा #राहीma ©Anees Rahi

#उगतासूरज #राहीma

People who shared love close

More like this

Trending Topic