दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।
सनम से दिल लगाओगे ,
तो बदनाम हो जाओगे।
वतन से दिल लगाओगे,
मशहूर जहॉ में हो जाओगे।
अगर सनम से प्यार करोगे
तो तुम्हे भी धोका मिल सकता है।
वतन से प्यार करोगे तो ,
एक सुनहरा मौका मिल सकता है।
तुम्हारी चाहत भी
पूरी हो जायेगी उस दिन।
खुद तुम्हारी मुहब्बत भी
तुम्हारा सिर चूमेगी उस दिन।
दौलत भी होगी शोहरत भी होगी
साथ तेरे तेरी मोहब्बत भी होगी।
दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।
©bheem vishawkarma(jigar)
#RepublicDay