White वो इंसान किधर गया
जो सबके दर्द को लिख लेता था
आज खुद के दर्द को लिख नहीं पाए
क्यों वो आज इतना बिखर गया
वो इंसान किधर गया
वो इंसान किधर गया
जो सब सह लेता था मौन हो कर
जब एक तिनका था मात्र पीठ पर
फिर भी क्यों वो इतना पसर गया
वो इंसान किधर गया
वो इंसान किधर गया
जिसके दिल में था करुणा और प्यार
वो फिर प्यार से ही क्यों इतना बिफर गया
वो इंसान किधर गया
वो इंसान किधर गया
जिसे बिछड़ने से डर लगता था
आज सब छोड़ क्यों निष्ठुर सा बन गया
वो इंसान किधर गया
अब जो है कोई अलग ही है इस शरीर में
पुराना वाला तो लगता है कबका मर गया
©"Vibharshi" Ranjesh Singh
#Sad_Status