लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
मजा ले रहे थे सब रंग लगा मेरे गाल का।।
तू जो कह रही थी कि दूर है हम तुमसे,
तो मेरे नाम का गुलाल तुम लगा लेना,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
रंगों का ये पर्व है तू भी खूशी से मना लेना,
गुलाल तू भी थोडा सा लगा लेना मेरे नाम का ।
तू मुझसे रंगना चाहती है और मै तुझसे,
क्या मजबूरी है तेरी जो दूर है तू मुझसे,
तुझसे दूर रह कर भी हस रहा था मैं दिखावे का,
लोग मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मे़ैनें गुलाल तेरे नाम का।
होली का पर्व है, सब रंगों में रंग मिलते हैं,
याद बहुत आती तेरी ,जब सबसे हम मिलते हैं,
मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का ,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का।
(रोहित कहार )
©Rohit Kahar
#लो_लगा_लिया_गुलाल_मैने
#Happy_holi