White मर्यादाएं जरूरी है परिवार समाज और जीवन के लिए,
फिर चाहे वो वाणी में हो या रिश्तों में।
सर्वविदित है ये शाश्वत सत्य है कि जब जब मर्यादाएं टूटी है,
तब तब महाभारत और महाविनाश हुआ है
फिर वो प्राकृतिक हो या ऐतिहासिक।
नदियां अपनी मर्यादाएं तोड़ तो उसकी चपेट में आने वाले क्षेत्र का नाश हो जाता है,
वहीं अगर स्त्री या पुरुष अपनी मर्यादाएं तोड़ तो संपूर्ण समाज का नाश हो जाता है।
(चाहत)
©Chahat Kushwah
'हिंदी कोट्स'