यह मान है मेरा की तू है मेरा,
तेरी मिट्टी की है सौगंध तुझको समर्पित तन भी मेरा ।
तन भी मेरा मन भी मेरा और मेरा स्वप्न है ,
देश की सेवा करूं मैं यही रहे मेरे जीवन में
ले तिरंगे की शान को विश्व में पहचान को
चल पड़ा है पुत्र तेरा राष्ट्र के सम्मान को
अब कभी रुकेंगे ना हम
मन में दृढ़ विश्वास है विश्व शक्ति राष्ट्र एकता अब हमारे साथ है
विश्व शक्ति राष्ट्र एकता अब हमारे साथ है ।
।।जय हिंद।।
।। वंदे मातरम ।।
।।भारत माता की जय।।
©Arul Joshi
#IndependenceDay