मन उदास हो, रोने का दिल करें
तनहा हो अगर कोई साथ न दे
न सुने कोई तुमको न परवाह करें
चेहरे पर खालीपन हो सुस्त हो धड़कने
आवाज देना मुझे
जब अपने साथ न दे तुम्हारा
साया भी बोझ लगने लगे
बहुत कुछ हो कहने को
दिल में और होंठ खामोश रहें
आवाज देना मुझे
भीड़ से घुटन हो जब और
तन्हाई रास आने लगे
जब दिखने लगे रास्ते भी धुंधले
और मंजिल कोई न हो
नींद न आए रातों को और
उजाले दिल जलाने लगे
सबसे दूर जाने का मन हो
और कदम बोझल हों तो
दोस्त आवाज देना मुझे
©UNCLE彡RAVAN
#rainfall