आओ हम खुद से ही प्यार करें" आओ दोस्तों मिल बैठ | हिंदी Motivation

""आओ हम खुद से ही प्यार करें" आओ दोस्तों मिल बैठ कर, हम सब बातें दो-चार करें; प्यार तो प्यार होता है, उसके बारे में ना हम सभी, बातें कभी कोई बेकार करें ! क्योंकि हमारा होना भी तो, एक बहुत ही खुबसूरत प्यार है, तो क्यों ना हम सबसे पहले ? खुद से ही बहुत प्यार करें ! जो जाता है वो बिल्कुल ही जाए, जो रूकता है वो शौक से रूके, हम क्यों किसी का हर-पल,हर-दिन, रो-रो कर उसका इंतजार करें ? क्यों किसी की याद में आँसू और, लहू बहाके हम पल-पल खुद पर, एवं अपने संपूर्ण परिवार पे ही, भावनात्मक अत्याचार करें ? इसलिए आओ पहले खुद को बनाए, इस काब़िल के जिसने हमें है ठुकराया, वो लोग ही हमसे मिलने को, मिन्नतें सौ (100) हज़ार करें ! प्यार से प्यारा कुछ भी नहीं, ये तो हम सभी जानते हैं, तो फिर क्यों ना हम ? अपने परिवार के ही सारे, सपनों को साकार करें ! और इन सब के लिए जरूरी है कि, पहले हम खुद को ही सराहें और, इस गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दे पर, हम सभी अमल हर बार करें ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟔. सितम्बर 𝟐𝟎𝟏𝟏. (सोमवार) ©PRIYA SINHA "

"आओ हम खुद से ही प्यार करें" आओ दोस्तों मिल बैठ कर, हम सब बातें दो-चार करें; प्यार तो प्यार होता है, उसके बारे में ना हम सभी, बातें कभी कोई बेकार करें ! क्योंकि हमारा होना भी तो, एक बहुत ही खुबसूरत प्यार है, तो क्यों ना हम सबसे पहले ? खुद से ही बहुत प्यार करें ! जो जाता है वो बिल्कुल ही जाए, जो रूकता है वो शौक से रूके, हम क्यों किसी का हर-पल,हर-दिन, रो-रो कर उसका इंतजार करें ? क्यों किसी की याद में आँसू और, लहू बहाके हम पल-पल खुद पर, एवं अपने संपूर्ण परिवार पे ही, भावनात्मक अत्याचार करें ? इसलिए आओ पहले खुद को बनाए, इस काब़िल के जिसने हमें है ठुकराया, वो लोग ही हमसे मिलने को, मिन्नतें सौ (100) हज़ार करें ! प्यार से प्यारा कुछ भी नहीं, ये तो हम सभी जानते हैं, तो फिर क्यों ना हम ? अपने परिवार के ही सारे, सपनों को साकार करें ! और इन सब के लिए जरूरी है कि, पहले हम खुद को ही सराहें और, इस गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दे पर, हम सभी अमल हर बार करें ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟔. सितम्बर 𝟐𝟎𝟏𝟏. (सोमवार) ©PRIYA SINHA

#आओ #हम #खुद #से #हीं #प्यार #करें

People who shared love close

More like this

Trending Topic