मेरे जीवन में भी एक फरिश्ता बनके आए थे मेरे लिए किसी भगवान से कम नहीं था जो मेरे सच्चाई की लाज रखी थी जब कोई साथ देने वाला नहीं था अपना ही अपनों के खिलाफ हो गया था मैं ऐसे चक्रव्यूह में थी जिसको वह भेद कर चला गया ,वो घाव अभी भी सीने में दबा हुआ है जो मरते दम तक नहीं जाएगा वह सभी व्यक्ति अभी भी मेरे सामने है उनको देखती हूं तो वह बात याद आ जाती है पर कुछ कर नहीं पाते क्योंकि वह मुश्किल समय समझ कर छोड़ देती हूं पर भुला नहीं पाती हूं
#MeraFarishta