ram lalla अवध में राम आए है, सिया भी साथ लाए है
स्वागत में खड़े है सब, हर घर भगवा लहराए है
वर्षो के तपस्या का, अतुलित उपहार पाए है
खबर सुनकर चराचर जीव, और कण कण मुस्काए है।
अयोध्या के है राजा वो, जगत के पालन हारे है
कृपा हम पे करो स्वामि, सारी दुनिया से हारे है
इसे ढूंढा उसे ढूंढा , कोई भी ना हमारे है
चरण के धूल मिल जाए, आप ही एक सहारे है।
आप ही एक सहारे है, प्रभु श्री राम हमारे है
हमे भी दो दरस भगवन, सारी दुनिया को तारे है
सारे दुनिया जहां के आज तो सरकार आए है।
©Muntashir Soul
#ramlalla जय श्री राम