निराशा
जीवन में जब छा जातें हैं
निराशा के बादल
तब आँखों से धुल जाते हैं
श्याम रंग के काजल
ले जाता है चोरी करके
गम लब की मुश्कान
कुम्हलाया रुख देख के भौंरे
हो जाते हैरान
पत्थर दिल लगने लगती है
हमको सारी दुनिया
दूर छिटकने लगती डरकर
हमसे सारी खुशियाँ
बेखुद कोई निराशा से गर
लड़कर जाए जीत
गले लगाएगी ये दुनिया
कह करके मनमीत
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#Silence