Sign in

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आप होते तो | English कविता Vide

"a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आप होते तो कुछ ऐसी बातें होती जो अक्सर दिल में चुभती आप होते तो कुछ ऐसे हालात होते जिनमें आँखें बरसते आप होते तो दिखावे की बदबू हर जगह फैल जाती जो मेरा सच छीनकर बड़ा सताती आप होते तो सिर्फ बड़ी बड़ी बातें होती जो छोटी छोटी खुशियों का गला घोंट देती आप होते तो मौसम बड़ा बदरंग बेनूर सा होता सुकून कहीं छिप-छिप कर रोता आप होते तो मौत बार- बार दरवाजे पर दस्तक देती जिंदगी मुझसे ज़रा दूर होने लगती आप होते तो बस आप ही आप हर जगह होते मैं और मेरा वजूद कहीं खोने लगते आप होते तो....... ©Renuka Priyadarshini "

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आप होते तो कुछ ऐसी बातें होती जो अक्सर दिल में चुभती आप होते तो कुछ ऐसे हालात होते जिनमें आँखें बरसते आप होते तो दिखावे की बदबू हर जगह फैल जाती जो मेरा सच छीनकर बड़ा सताती आप होते तो सिर्फ बड़ी बड़ी बातें होती जो छोटी छोटी खुशियों का गला घोंट देती आप होते तो मौसम बड़ा बदरंग बेनूर सा होता सुकून कहीं छिप-छिप कर रोता आप होते तो मौत बार- बार दरवाजे पर दस्तक देती जिंदगी मुझसे ज़रा दूर होने लगती आप होते तो बस आप ही आप हर जगह होते मैं और मेरा वजूद कहीं खोने लगते आप होते तो....... ©Renuka Priyadarshini

#Aap

People who shared love close

More like this

Trending Topic