डॉक्टर इंजीनियर बनना है नाती पोतों को उनका स्कूल | हिंदी कविता

"डॉक्टर इंजीनियर बनना है नाती पोतों को उनका स्कूल कॉलेज जाना जरूरी था बेटों को घर परिवार चलाना है उनका काम पर जाना जरूरी था बहुओं को जायदाद से जुड़ी शिकायतें बहुत हैं इसलिए उनका सौ बहाने बनाना जरूरी था बीमार बूढ़ी मां कराहती हुई पड़ी है एक कोने में अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं लाचार बुढ़ा बाप कोसता हुआ अपनी औलादों को और बीमार मां अब भी अपनी निकम्मी औलादों की हरकतों को ढकने की नाकाम कोशिश करते हुए आशीष त्रिपाठी ©Ashish Tripathi"

 डॉक्टर इंजीनियर बनना है नाती पोतों को 
उनका स्कूल कॉलेज जाना जरूरी था
 बेटों को घर परिवार चलाना है 
उनका काम पर जाना जरूरी था
 बहुओं को जायदाद से जुड़ी शिकायतें बहुत हैं इसलिए उनका सौ बहाने बनाना जरूरी था
 बीमार बूढ़ी मां कराहती हुई पड़ी है एक कोने में अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं
 लाचार बुढ़ा बाप कोसता हुआ अपनी औलादों को और बीमार मां अब भी
 अपनी निकम्मी औलादों की हरकतों को
 ढकने की नाकाम कोशिश करते हुए 
आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi

डॉक्टर इंजीनियर बनना है नाती पोतों को उनका स्कूल कॉलेज जाना जरूरी था बेटों को घर परिवार चलाना है उनका काम पर जाना जरूरी था बहुओं को जायदाद से जुड़ी शिकायतें बहुत हैं इसलिए उनका सौ बहाने बनाना जरूरी था बीमार बूढ़ी मां कराहती हुई पड़ी है एक कोने में अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं लाचार बुढ़ा बाप कोसता हुआ अपनी औलादों को और बीमार मां अब भी अपनी निकम्मी औलादों की हरकतों को ढकने की नाकाम कोशिश करते हुए आशीष त्रिपाठी ©Ashish Tripathi

#mothers_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic