ढके हुए जज्बात तुम्हारे साफ दिख रहे है,
उदास मत हुआ करो प्रिय, खबर नही तुम्हे,
हीरे मोती के दाम पर तुम्हारे आंसू बिक रहे है।
कीमत तुम्हारी का अंदाजा नहीं है तुम्हे,
तुझे पाने को जमाने के जोहरी रुक रहे है।
कीमत बढ़ा दी है हमारी, मेरी जिंदगी में आ कर,
तेरे संग चलने से यहां सब लोग झुक रहे है।
©Vasudha Uttam
#DhakeHuye #Nojoto #nojotonews