विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024 पानी के महंगे टैंकर | हिंदी कविता

"विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024 पानी के महंगे टैंकर रोज़ रोज़ ! बन रहे घर बजट पे बड़ा बोझ !! अनसुलझी समस्या 'ए' रेड ज़ोन ! नदियां प्रदुषित साफ़ करे कौन !! नशेड़ी तरुणाई हर मोहल्ले में ! सकुचात ना जान तक ले लेने में !! बढ़ते अपराधों के आंकड़े डरा रहे ! चुनाव में इनपे कोई न बतिया रहे !! पदपथ अतिक्रमित हफ्तों के हवाले ! सड़कों पर चलने को मजबूर शहर वाले !! पार्किंग की जगह ही उपलब्ध नहीं ! गाड़ी सिवा कोई काम सम्भव नहीं !! रहवासी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी है ! मानों सड़कें पार्किग के लिए ही बनी है !! यातायात जाम आये दिन होता है ! ट्रैफिक वाला वसूली कर नींद में सोता है !! हर चौक टपरियों से भरे पड़े हैं ! इसीलिये ट्रैफिक जाम हो रहे हैं !! सूची बड़ी है पर पाठक ज्यादा न पढ़ना चाहेंगे ! इसलिये हम सूची को कल आगे बढ़ायेंगे !! ©Ashok Mangal"

 विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024

पानी के महंगे टैंकर रोज़ रोज़ !
बन रहे घर बजट पे बड़ा बोझ !!

अनसुलझी समस्या 'ए' रेड ज़ोन !
नदियां प्रदुषित साफ़ करे कौन !!

नशेड़ी तरुणाई हर मोहल्ले में !
सकुचात ना जान तक ले लेने में !!

बढ़ते अपराधों के आंकड़े डरा रहे !
चुनाव में इनपे कोई न बतिया रहे !!

पदपथ अतिक्रमित हफ्तों के हवाले !
सड़कों पर चलने को मजबूर शहर वाले !!

पार्किंग की जगह ही उपलब्ध नहीं !
गाड़ी सिवा कोई काम सम्भव नहीं !!

रहवासी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी है !
मानों सड़कें पार्किग के लिए ही बनी है !!

यातायात जाम आये दिन होता है !
ट्रैफिक वाला वसूली कर नींद में सोता है !!

हर चौक टपरियों से भरे पड़े हैं !
इसीलिये ट्रैफिक जाम हो रहे हैं !!

सूची बड़ी है पर पाठक ज्यादा न पढ़ना चाहेंगे !
इसलिये हम सूची को कल आगे बढ़ायेंगे !!

©Ashok Mangal

विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024 पानी के महंगे टैंकर रोज़ रोज़ ! बन रहे घर बजट पे बड़ा बोझ !! अनसुलझी समस्या 'ए' रेड ज़ोन ! नदियां प्रदुषित साफ़ करे कौन !! नशेड़ी तरुणाई हर मोहल्ले में ! सकुचात ना जान तक ले लेने में !! बढ़ते अपराधों के आंकड़े डरा रहे ! चुनाव में इनपे कोई न बतिया रहे !! पदपथ अतिक्रमित हफ्तों के हवाले ! सड़कों पर चलने को मजबूर शहर वाले !! पार्किंग की जगह ही उपलब्ध नहीं ! गाड़ी सिवा कोई काम सम्भव नहीं !! रहवासी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी है ! मानों सड़कें पार्किग के लिए ही बनी है !! यातायात जाम आये दिन होता है ! ट्रैफिक वाला वसूली कर नींद में सोता है !! हर चौक टपरियों से भरे पड़े हैं ! इसीलिये ट्रैफिक जाम हो रहे हैं !! सूची बड़ी है पर पाठक ज्यादा न पढ़ना चाहेंगे ! इसलिये हम सूची को कल आगे बढ़ायेंगे !! ©Ashok Mangal

#AaveshVaani #JanMannKiBaat

People who shared love close

More like this

Trending Topic